मेटा ने फेसबुक और इंस्टाग्राम को शुल्क आधारित करने का फैसला लिया है। यानी इनके इस्तेमाल करने के लिए पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा ने यह फैसला फिलहाल यूरोप के लिए लिया है। इसमें दावा किया जा रहा है कि यूरोपियन यूनियन की और से विज्ञापन और प्राइवेसी को लेकर बन रहे दबाव के बीच मेटा ने फैसला लिया है। कहा जा रहा है यूरोपीय देशों के यूजर्स के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम की दो सेवाएं होंगी जिनमें से एक पेड होगी और दूसरी मुफ्त होगी। जो यूजर्स फेसबुक और इंस्टाग्राम की पेड सर्विस को लेगा उसे विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे। फ्री वर्जन पहले की तरह ही विज्ञापन के साथ काम करेगा। हालांकि, मेटा ने अभी तक अपने इस फैसले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
Author: cnindia
Post Views: 2,576