काली पट्टी बांधकर विरोध प्रकट करते हुए सीएसएस को सौंपा ज्ञापन
सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। आर जी कर, मेडिकल कॉलेज एंव चिकित्सालय कलकत्ता वेस्ट बंगाल में चिकित्सक के साथ हुई वीभत्स घटना के विरोध में संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर के चिकित्सकों एंव पैरामेडिकल स्टाफ ने हाथों में काली पट्टी बांध कर विरोध जताते हुए सी एम एस को सम्बोधित ज्ञापन मांग पत्र दिया है।
शुक्रवार को संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर के डाक्टर धीरेन्द्र पटेल डाक्टर नीरज वर्मा,डाक्टर अविनाश कुमार उपाध्याय, डाक्टर इकबाल ,डाक्टर एम एस गुप्ता, डाक्टर गौरव नारायण, डाक्टर ए के सिन्हा , डाक्टर शिखा विनायक, डाक्टर तथीर फातिमा, डाक्टर नैमश्री, डाक्टर मीनाक्षी,एंव पैरामेडिकल स्टाफ ने हाथों में काली पट्टी बांध कर कलकत्ता वेस्ट बंगाल में चिकित्सक के साथ घटित वीभत्स घटना के दोषियों को सजायाब करानें तथा चिकित्सा कर्मियों की सुरक्षा के लिए मजबूत कानून की मांग के लिए ए आई एफ डी ए एंव प्रान्तीय सेवा चिकित्सा संघ उत्तर प्रदेश के आहवान पर सी एम एस संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर को ज्ञापन मांग पत्र सौंपा है।