खाली कराया गया गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में बम की खबर मिलते ही सनसनी फैल गई. और बम होने की जानकारी ईमेल पर दी गई जिसके बाद मॉल से लोगों को बाहर कर दिया गया
गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में बम रखने की धमकी भरा ई-मेल मिला है.और यह ईमेल पुलिस को मिला है और जिसके बाद मॉल को पुलिस ने खाली कराया है. पुलिस ईमेल के सोर्स का पता कर रही है. इस बीच मॉल में पहले से मौजूद लोगों में पैनिक फैल गया. बताया जा रहा है
सुरक्षा को लेकर ना हों चिंतित- गुरुग्राम पुलिस
गुरुग्राम पुलिस आम जन से अपील कर रही है कि सुरक्षा को लेकर बिल्कुल भी चिंतित होने की जरूरत नहीं है. गुरुग्राम पुलिस ईमेल के स्रोत की तलाश कर रही है, अभी तक कि जांच से यह भयभीत करने के लिए किया गया मेल मालूम हो रहा है. गुरुग्राम पुलिस ने कहा कि हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि हम किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने और काबू पाने में सक्षम हैं और अपने सभी सुरक्षा संसाधनों सहित आपकी सेवा और सुरक्षा में सदैव तैनात हैं.
अफवाह फैलाने पर होगी कार्रवाई- गुरुग्राम पुलिस
गुरुग्राम पुलिस ने कहा, ”सभी से यह अनुरोध है कि बम होने की सूचना को आधार बनाकर यदि कोई भ्रामक और झूठी सूचना देता है या सोशल मीडिया पर या किसी अन्य माध्यम से कोई ऐसी जानकारी पोस्ट करता है जिससे कानून-शांति व्यवस्था प्रभावित होती है तो गुरुग्राम पुलिस द्वारा उसके खिलाफ भी तत्परता से कानूनी कार्रवाई की जाएगी. गुरुग्राम पुलिस की सोशल मीडिया पर पैनी नजर है. इसलिए किसी भी प्रकार से कोई भी गलत, भ्रामक या सूचना ना फैलाएं.