बाराबंकी। जनपद सहित पूरे देश में भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन का पर्व मनाया गया। कहीं बहने भाईयों के यहा राखी बांधने वहुंची तो कई भाई भी सुदूर दूर से बहनों से राखी बंधाने पहुंचे। बहनों से भाई की लंबी उम्र की कामना सहित रक्षा सूत्र बांधकर, आरती उतार भाई का मुंह मीठा कराया तो भाईयों ने भी अपनी-अपनी बहनों को तमाम तरह की भेंट देकर प्रसन्न किया।
धार्मिक ग्रन्थों के अनुसार जगत के पालनहार के वामन अवतार के बाद जब राजा बली के निःस्वार्थ दान से प्रसन्न हो भगवान ने उनका द्वार पालक होने का आशीर्वाद दे द्वार पाल हो गए तो इसी रक्षाबंधन के दिन माता लक्ष्मी ने रक्षा सूत्र बांध राजा बली को भाई बनाते हुए भेंट स्वरुप जगत के पालनहार को दोबारा प्राप्त किया तो भगवान विष्णु ने आशीर्वाद दिया कि इस दिन जो भी बहन अपने भाई के घर जाकर उसे राजा बली का नाम लेते हुए रक्षा सूत्र बांधेगी उस भाई की रक्षा भगवान स्वयं करेंगे। कालांतर में हुमायूँ के समय में रानी कर्णावती द्वारा स्वयं की रक्षा के लिए हुमायूँ को राखी बांधने की घटना से रक्षाबंधन का महत्व एक बार फिर सबके सामने आया था।
इनसेट
त्रिलोकपुर क्षेत्र परंपरागत रूप से मनाया गया महापर्व
त्रिलोकपुर, बाराबंकी। भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार क्षेत्र के विभिन्न गांवों एव कस्बों में परंपरागत रूप से मनाया गया सगी व मुंह बोली बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र के दो धागे बांधकर भाई-बहन के प्रेम को पुष्ट कर दिया। त्यौहार में अमन चैन बने रहे जिसके लिए त्रिलोकपुर चैकी प्रभारी मनोज कुमार, रामनायक सिंह, सिपाही देवी पाल पुलिस फोर्स के साथ कस्बे में गस्त पर मुस्तैद रहे।
इनसेट
परंपरागत रूप से मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार
मसौली, बाराबंकी। भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार क्षेत्र के विभिन्न गांवों एव कस्बों में परंपरागत रूप से मनाया गया सगी व मुंह बोली बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र के दो धागे बांधकर भाई-बहन के प्रेम को पुष्ट कर दिया ।
रक्षाबंधन त्यौहार पर सैकड़ों किलोमीटर चल करके सगी व मुंह बोली बहनों ने अपने भाइयों के यहां पहुंचकर रोली चंदन हल्दी अच्छत आदि से अपने भाइयों के टीका लगाकर उनकी कलाई में रक्षा सूत्र के दो धागे बांधकर उनकी सुख समृद्धि व लंबी उम्र की कामना किया वही भाइयों ने अपनी बहनों को यथा शक्ति उपहार आदि देकर उनकी जीवन पर्यंत रक्षा किए जाने का वचन दिया।
त्यौहार में अमन चैन बने रहे जिसके लिए प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह, पुलिस फोर्स के साथ गस्त पर मुस्तैद रहे।
इनसेट
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षा बंधन का पर्व
सिद्धौर बाराबंकी। नगर पंचायत सिद्धौर क्षेत्र में रक्षाबंधन का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पूरे क्षेत्र में मनाया गया।
नगर पंचायत सिद्धौर समेत पूरे क्षेत्र में भाई बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन मनाया गया।बहनों ने अपने भाइयों के मस्तक पर रोली चंदन का तिलक लगाया और भाई के दीर्घायु होने की कामना की।
भाई की कलाई में रक्षा सूत्र राखी बांधी गई। बहनों ने भाइयों को मीठा खिलाया।भाइयों ने अपनी बहनों को रक्षा करने का वचन दिया।
नशेड़ियों ने कार सवार दादी पेते पर किया जानलेवा हमला, फरार
सिद्धौर बाराबंकी। असन्द्रा थाना क्षेत्र के देवीगंज पर गुलालपुर गोतौना थाना हैदरगढ़ के निवासी शिवम सिंह अपनी चार पहिया गाड़ी से अपनी दादी पार्वती सिंह को फैजाबाद ले जा रहे थे। कि जैसे ही देवीगंज चैराहे पर पहुंचे कि तभी आजमगढ़ जनपद थाना सरायमीर ग्राम नन्दावा के शुभम, विजय बहादुर,छब्बू यादव , बबलू यादव उर्फ नमन मनीष यादव आदि नशे में धुत्त बदमाशों ने गाड़ी से शिवम सिंह और उनकी दादी को घसीट कर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए बुरी तरह मारा पीटा। हल्ला गुल्ला सुनकर जब चैराहे के तमाम लोग बचाने दौढ़े तो भारी भीड़ को देखते हुए हमलावर गाड़ी लेकर भाग गए। पीड़ित शिवम ने थाना असन्द्रा में तहरीर देकर हमलावरों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कराया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि शिवम के प्रार्थना पत्र पर अभियोग दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।