सुलतानपुर :हर साल की तरह इस साल भी अंजुमन असगरिया कदीम अमहट का प्रसिध्द ऐतिहासिक जुलूस जुलूस ए अमारी का आयोजन सोमवार को किया गया जिसमें सबसे पहले हुसैनिया नौतामीर अमहट में सुबह8बजे एक मजलिस हुई जिसको मौलाना मोहम्मद असकरी खान ने पढ़ी उन्हों ने कहा आज ही की तारीख में हजरत इमाम हसन अलैहिस्सलाम की शहादत हुई थी और इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की शहादत के बाद उनके घर वालों को रेहा किया गया तो सबने करबला आकर शहीदों का चेहलुम मनानाया इसके बाद यह काफेला फिर मदीना रवाना हुआ था उसी याद में यह जुलूस निकाला गया । जो अमहट चौराहे होता हुआ रायबरैली रोड से करबला अमहट पर समाप्त हुआ दौराने जुलूस मौलाना जीशान अली आजमी मौलाना सैयद नदीम रजा जैदी फैजाबाद मौलाना कलबे अब्बास खान मौलाना सैयद नकी रजा जैदी तकरीर की संचालन अली हैदर खान मौलाना आसिफ खान ने की और नौहा जोहैर सुलतानपुरी ,महफूज फुलतानपुरी ने पेश की।और मुकामी अंजुमनों के अलावा बाहरी अंजुमन कारवाने अजा मुजफ्फर नगर व रौनक ए अजा बाराबंकी ने नौहा मातम किया करबला अमहट में अन्त में मंजर कशी की गयी ।इसकी जानकारी हैदर अब्बास खाॅ अध्यक्ष हुसैनी शिया वेलफेयर एसोसिऐशन सुलतानपुर ने दी है।