www.cnindia.in

become an author

21/12/2024 7:13 pm

महादेवा तीर्थ को लेकर मुख्यमंत्री योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट का हुआ शुभारंभ, बुलडोजर से हुई शुरुआत

रामनगर, बाराबंकी। श्री लोधेश्वर धाम महादेवा पर्यटन स्थल की भव्यता एवं सुंदरता सौंदरीकरण की शुरुआत अपने ड्रीम प्रोजेक्ट काशी के तर्ज पर लोधेश्वर महादेवा की भव्यता प्रदान करने की प्रथम शुरुआत की गई।
गुरुवार को आरंभ हुए  मुख्य मंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट कार्य को लेकर कुल चिन्हित किए गए 127 मकानों में से 108 मकानो की रजिस्ट्री निर्विवाद की गई। साथ ही लोगों को पूर्ण मुआवजे की राशि प्राप्त हो चुकी है, को लेकर स्पष्टीकरण देते हुए जानकारी दी गई कि मुआवजा पाए लोगों को प्रसन्नता है और कहते हैं की काशी के तर्ज पर पर्यटन स्थल लोधेश्वर का विकास हो।
वहीं जनता का कहना है की हम सभी माननीय मुख्यमंत्री को सादर वन्दन एवं नमन करते हैं।
इस मौके पर क्षेत्रीय कानून गो क्षेत्रीय लेखपाल, महादेवा चैकी प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी, आरक्षी देवेंद्र कुमार सिंह, कृपा शंकर, जमशेर चैहान, प्रधान अजय तिवारी, भारतीय जनता पार्टी के महादेवा बूथ अध्यक्ष प्रमोद तिवारी, पूर्व प्रधान राम सुचित यादव, ग्रामवासी गुरु दीन, राजकुमार, नंगू यादव, पूर्व प्रधान पुत्र दीन मोहम्मद और कल्लू राम, सैकड़ों ग्राम वासी उपस्थित रहे।

हरे पेड़ पर आरा चला रहे अभियुक्तों को वन विभाग ने पकड़ा, मुकदमा दर्ज
रामनगर, बाराबंकी। जहां एक तरफ सरकार  व तमाम सामाजिक संगठनों द्वारा पौधरोपण को लेकर अभियान चलाया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ वन माफिया हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ों पर आरा चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं और धमकी भी दे रहे।
बड्डूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अमृतपुर मजरे बुढ़ना में  कल्लू पुत्र मंशाराम निवासी अमृतपुर मजरे बुढ़ना थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी व लवकुश पुत्र राम जियावन निवासी ग्राम रीवा सीवा थाना बड्डूपुर द्वारा गुरुवार को हरे भरे जामुन के पेड़ पर आरा चलाकर धराशाई कर दिया गया। सूचना पाकर पहुंची वन विभाग की टीम में शामिल सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव वन विद, भूपेन्द्र सिंह वनकर्मी ने मौके से उक्त दोनों को पकड़ लिया। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1976 के तहत धारा 4 व 10  अभियोग पंजीकृत विधिक कार्यवाही की गई।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table