हैदरगढ़, बाराबंकी। हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पूरे तिवारी मजरे कोलहदा की है जहाँ एक साहसी युवा ने मिसाल कायम करते हुये राष्ट्रीय पक्षी मोर को जंगली जानवरों से बचाया।
जानकारी अनुसार बृहस्पतिवार को लगभग 11 बजे युवा समाजसेवी अविनेंद्र तिवारी उर्फ मंटू ने देखा कि एक घायल पक्षी को बंदर बुरी तरीके से नोच रहे हैं और मरणासन्न कर दिया है। यह देख खतरनाक हो चुके बंदरों के झुण्ड से मोर को बचाने का प्रयास करते हुए तुरंत लाठी डंडे से बंदरों के झुंड को भगाया और मोर को लेकर पशु चिकित्सालय हैदरगढ़ लेजाकर उसका इलाज कराया और तत्पश्चात मोर को वन विभाग के हवाले कर दिया।
हैदरगढ़ वन क्षेत्राधिकारी राकेश तिवारी ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को बचाने के लिये अविनेंद्र की तारीफ की बताया कि मोर को इलाज के बाद स्वस्थ होते ही स्वतंत्र कर दिया जायेगा।
Author: cnindia
Post Views: 7