➡लखनऊ – कल से शुरू हो रही पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर PC, 67 जनपदों में परीक्षा कराई जा रही – राजीव कृष्णा, ‘20,500 संदिग्ध अभ्यर्थियों की पहचान की गई है’, 17 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं- राजीव कृष्णा, परीक्षा केंद्रों पर पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे- राजीव कृष्णा, संदिग्ध अभ्यर्थियों का सत्यापन कराया जाएगा- राजीव कृष्णा, परीक्षा केंद्र पर ही अभ्यर्थियों का सत्यापन होगा- राजीव कृष्णा, फ्री बस सेवा, अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था है – राजीव कृष्णा, OMR शीट भरने के लिए 5 मिनट अतिरिक्त मिलेंगे- राजीव कृष्णा, 1541 अपराधियों की लिस्ट एसटीएफ को दी गई- राजीव कृष्णा, हर 24 छात्र पर एक सीसीटीवी कैमरे से निगरानी- राजीव कृष्णा, साढ़े 6 लाख अभ्यर्थी दूसरे प्रदेशों से आ रहे हैं – राजीव कृष्णा
Author: cnindia
Post Views: 9