-बांटी मिठाई मनाई खुशी, बजे नगाड़े
सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री व विधायक बैजनाथ रावत को अनुसूचित जाति जनजाति आयोग का अध्यक्ष नामित किए जाने पर कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर मुख्यमंत्री को बेहतर हाथों मंे बेहतर कमान देने को लेकर बधाई दी।
जनपद के भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद बैजनाथ रावत को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने मिठाई बनाकर खुशी मनाई तथा मुख्यमंत्री को इसके लिए बधाई दिया है। रसूलपुर के ग्राम प्रधान रामतेज सोनकर के नेतृत्व में दर्जनों लोग रसूलपुर के दुर्गा मंदिर पर एकत्रित हुए सभी ने एक दूसरे को मीठा खिलाकर उन्हें बधाई दी।
इस मौके पर राकेश वर्मा, गुरुजी, पप्पू गुप्ता, पूर्व प्रधान, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष संदीप वर्मा, पूर्व जिला मंत्री राजेश द्विवेदी, जसवंत सोनकर, बलवंत सोनकर, रामकेश, लक्ष्मण, मुशीर अहमद, आसिफ, आशीष यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।