जैदपुर, बाराबंकी। एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला। ग्रामीणों ने सुबह जब शव को देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी।सूचना पाकर जैदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।युवक ससुराल से वापस आया था और पत्नी के मायके से न आने से क्षुब्ध था।
मामला बाराबंकी जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र के सोहिलपुर गांव का है। जहां पर आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर जसवंत पुत्र अमर सिंह का पेड़ से लटका हुआ शव मिला। शव मिलने की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। और आनन-फानन में घटनास्थल पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। और इसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
जैदपुर पुलिस के मुताबिक रक्षा बंधन से पहले जसवंत ने अपनी पत्नी को किसी से बात करते हुए देख लिया था। इसके बाद दोनों के बीच लड़ाई हुई थी। इस पर पत्नी ने कहा मैं तुम्हारे परिवार वालों के खिलाफ एफआईआर करा दूंगी। इसके बाद जसवंत की सास पत्नी को लेने आई थी। और रक्षाबंधन पर वह अपने घर लेकर चली गई। जब जसवंत पत्नी को विदा कराने गया तो वहां पर वह उसके साथ वापस नही आई।और उससे लड़ाई झगड़ा किया। इसके बाद जसवंत घर वापस आया और पत्नी के घर वापस न आने से परेशान था।आज सुबह उसका शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता मिला। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
इनसेट
संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
सूरतगंज, बाराबंकी। मोहम्मदपुर खाला थाना इलाके ऐनुद्दीनपुर में एक युवक का शव पेड़ से संदिग्ध अवस्था में लटकता मिला। वायरल जानकारी अनुसार युवक ने पत्नी से विवाद के बाद पेड़ से लटककर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
प्राप्त जानकारी अनुसार थाना मोहम्मदपुरखाला के ग्राम बरैया के ऐनुद्दीनपुर निवासी बृजेश कुमार (25)रविवार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर भोला तालाब के पास नीम के पेड़ से फंदे के सहारे लटकता मिला। ग्रामीणों की चर्चाओं को अगर सच माना जाए तो बृजेश कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों ने शव लटकने की जानकारी पुलिस को दी।घटना कि खबर परिजनों को मिलते ही घर मे कोहराम मच गया।
घटना की जानकारी पर पहुचीं पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।सूरतगंज चैकी इंचार्ज सत्येंद्र प्रकाश पांडेय ने बताया युवक ने पत्नी से विवाद के फांसी लगाई है शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।