www.cnindia.in

become an author

23/12/2024 8:48 am

विकास का पैमाना माननीयों के अगल-बगल ही ध्वस्त सदर विधायक ही नहीं भाजपा नेत्री-पूर्व सांसद-प्रदेश महामंत्री के आवास का मार्ग भी जर्जर

विकास का पैमाना माननीयों के अगल-बगल ही ध्वस्त
सदर विधायक ही नहीं भाजपा नेत्री-पूर्व सांसद-प्रदेश महामंत्री के आवास का मार्ग भी जर्जर

बाराबंकी। विकास की बड़ी बड़ी दलीलों की हवा माननीयों के निवास स्थानों के अगल बगल ही बदहाली देख निकल जा रही है। जहां तीसरी बार के लगातार विधायक रहे के मकदूमपुर स्थित आवास के आसपास ना सिर्फ पानी भरने की समस्या है बल्कि बरसात होते ही जर्जर मार्गों पर आवागमन टेढ़ी खीर हो जाता है।
बताते चलें किव क्षेत्रांतर्गत कार्तिक विहार कॉलोनी लखपेड़ाबाग स्तिथ सदर विधायक सुरेश यादव के आवास के पास में जर्जर मार्ग  होने के कारण बरसात में काफी जल भराव से आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया है।
ये हाल मौजूदा विधायक के मोहल्ले का ही है। जिसपर लोगो की कई बार नाराजगी भी जाहिर हुई है।
इसी तरह हैदरगढ़ मार्ग पर ही स्थित वीवीआईपी कही जाने वाली कॉलोनी में सड़के बदहाल हैं। जर्जर मार्गों पर दो पहिया वाहन या पैदल निकलना खुद को जोखिम में डालने सरीखा है। जबकि यहीं पर पूर्व लोकप्रिय सांसद व भाजा प्रदेश महासचिव का आवास सहित तमाम दिग्गजों के आवास स्थित है जिनकी विशालकाय विलासिता से भरपूर वाहनों में शायद जर्जर मार्गों का अहसास ही नहीं होता होगा लेकिन आमजन का भेंट करने जाना भी दिक्कत खड़ी करने सरीखा है।
लोगो की माने तो जिम्मेदार मोहल्ले वासियों की समस्या सुनकर जानकर भी कान में तेल डाले पड़े हैं। जहां निजी प्लाटिंगों में पक्की सड़क बनने से लेकर बिजली के खम्बे तक रातोरात खड़े हो जाते हैं वहीं शहर के सदर विधायक वाले मोहल्ले की उपेक्षा कुछ इसी तरह है कि चिराग तलें अंधेरा, हर भाषण समारोह में विकास को लेकर बड़ी बड़ी दलीलें स्हेवयं के मोहल्ले में केवल स्वयं के आवास तक सीमित होकर रह गई हैं। फिर सदर विधायक ना सुने तो ना सुने लेकिन नगर पालिका परिषद के लेकप्रिय जुझारू विकास पुरुष चेयरमैन प्रतिनिधि का ध्यान माननीय ने क्यों नहीं आकर्षित कराया इसको लेकर भी मोहल्ला वासी से लेकर जो देखता है वहीं संशय में पड़ जाता है कि एक-दो नहीं हैटट्रिक वाले जनप्रतिनिधियों को ही जब पड़ोस का भान नहीं है तो जिले की क्या खाक चिंता होगी।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table