सुल्तानपुर- अनियंत्रित बोलोरो ने मासूम छात्रा को रौंदा, मौक़े पर हुई दर्दनाक मौत।मृतक की पहचान अलीसा उमम (6)वर्ष पुत्री शाकिर अली अंसारी निवासी इब्राहीमपुर चौकी वलीपुर के रूप में हुई।घटना के बाद चालाक मौके से बोलोरो छोड़कर हुआ फ़रार। परिजनों में मचा कोहराम।सूचना पर पहुँची स्थानीय पुलिस,बोलोरो गाड़ी यूपी 65 बीपी 5677 को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी।बल्दीराय थाना क्षेत्र के हलियापुर-कुड़वार मार्ग के प्रधान रेस्टोरेंट इब्राहीमपुर के पास का मामला।
Author: cnindia
Post Views: 33,007