व्यापारियों ने जिला प्रशासन से की साप्ताहिक बंदी रविवार के दिन रखने की मांग
बाराबंकी। व्यापारियों ने पूर्व की भांति रविवार के दिन की साप्ताहिक बंदी रखने की मांग जिला प्रशासन से की है। बुधवार को जन व्यापारी उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रोहिताश्व दीक्षित, प्रदेश उपाध्यक्ष जयदीप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मो अकील के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष अंकुर जैन ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार से मुलाकात कर पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें अंकुर जैन ने कहा कि बाराबंकी में रविवार के दिन साप्ताहिक बंदी लगभग 35वर्षो़ से हो रही है। पहले शुक्रवार को बिस्कुट और पुराने कपड़े की चार-छहरू दुकाने डा.रफी के दवाखाने के आसपास लगती थी। जो आज धनोखर तक पहुंच गई है। इस पटरी बाजार में बाहरी लखनऊ से भी व्यापारी आते हैं। जिससे बाराबंकी के व्यापारियों का नुकसान होता है।
सट्टी बाजार को यथास्थान पर रखते हुए पटरी बाजार को अन्य कहीं स्थानांतरित किया जाए और रविवार को बंदी पहले की भांति जारी रखा जाए।
इस मौके पर सरदार सतपाल सिंह, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हसन अब्बास, डी वी सिंह, जिला उपाध्यक्ष अखिलेश वर्मा, जिला महामंत्री संतोष गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता सहित तमाम व्यापारी नेता मौजूद रहे।