पूर्व विधायक के अनुसूचित राज्य आयोग के अध्यक्ष बनने पर बंधाईयों का सिलसिला रहा जारी
हैदरगढ़, बाराबंकी। हैदरगढ़ के पूर्व विधायक बैजनाथ रावत को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। पूर्व विधायक बैजनाथ रावत को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की खबर के बाद पंडित उमा महेश त्रिवेदी उत्तम वर्मा ठाकुर सचिन सिंह त्रिवेदी सचिन वर्मा सहित त्रिवेदी गँज ,हैदरगढ,सुवेहा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता में खुशी की लहर दौड गयी।
आज भी उनके पैतृक गांव भुलभुलिया में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पूर्व विधायक बैजनाथ रावत के आवास पर भाजपा नेता लाला लक्ष्मी नारायण साहू महादेव पाठक के साथ पहुंचकर गुलदस्ता भेंटकर बधाई दी गई।
इस मौके पर भाजपा नेता लाल लक्ष्मी नारायण साहू ने कहा कि पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक श्री रावत को प्रदेश अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग का प्रदेश अध्यक्ष बनने के लिए हम सभी कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हैं, साथ ही भाजपा प्रदेश नेतृत्व के प्रति भी आभार प्रकट करते हैं। पूर्व विधायक श्री रावत को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद निश्चित ही जिले में पार्टी पहले से और अधिक मजबूत होंगी आने वाले समय में पार्टी को इससे बहुत बड़ा फायदा होंगा।