www.cnindia.in

become an author

21/12/2024 9:27 pm

विकास कार्यों में भ्रष्टाचार को लेकर बीडीओ से शिकायत

सिद्धौर, बाराबंकी। विकासखंड सिद्धौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत दुरौंधा में विकास कार्य कराए जाने के नाम हद दर्जे मनमानी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने सिद्धौर खंड विकास अधिकारी से कर कार्यवाही कि मांग की है।
खंड विकास अधिकारी क दिए गए शिकायती पत्र में शंकर बक्श सिंह समेत अन्य ग्रामीणों नें ग्राम प्रधान ज्वाला प्रसाद व ग्राम पंचायत सचिव वरुण पाल पर गौशाला में स्ट्रीट लाइट का भुगतान 106500 रुपए,ह्यूम पाइप का भुगतान  13 मार्च 2024को 69500,तथा 13ही मार्च 2024 को 20930 फिर इसके बाद 20मई 2024को 1,70000,तथा 9जुलाई 2024को पंचायत भवन की पुताई कराए जाने के नाम पर सचिव व ग्राम प्रधान द्वारा 120900निकाल लिए जाने का आरोप लगाते हुए यह बताया गया है कि 20मार्च 2024 को बिंच के नाम पर 99900 का भुगतान किया गया।इसी तरह अन्य मामलों में भी सचिव व ग्राम प्रधान कि मिलीभगत के चलते भारी पैमाने पर मनमानी कर बंदर बांट किया गया है।इसी तरह ब्लॉक क्षेत्र की अन्य ग्राम पंचायतों में भी सचिव व ग्राम प्रधान द्वारा विकास कार्य कराए जाने के नाम पर भारी मनमानी किए जाने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय है।इस संबंध में खंड विकास अधिकारी पूजा सिंह ने बताया कि दुरौंधा गांव की शिकायत मिली है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table