www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/10/2024 9:51 pm

Search
Close this search box.

पीएम आवास ग्रामीण सर्वे को लेकर 15 ग्राम पंचायतों में खुली बैठक का हुआ आयोजन

मसौली, बाराबंकी । प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वें 2024 के तहत गुरुवार  को क्षेत्र की 15 ग्राम पंचायतो मे खुली बैठको का आयोजन किया गया। बैठक मे योजना के नये मानको की जानकारी देते हुए पात्र लाभार्थियों के नाम सूची मे शामिल किये गये।
ग्राम पंचायत बड़ागांव के सभागार मे  ग्राम प्रधान नूर फातिमा की अध्यक्षता मे आयोजित खुली बैठक मे पंचायत सचिव जैसराम ने पात्रता के नये नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष पी एम आवास योजना पात्रता चयन की श्रेणी में बदलाव किया गया है अब दो पहिया वाहन व 15 हजार रुपये महीना कमाने वाले परिवार भी पात्रता की श्रेणी मे आएंगे। उन्होंने बताया कि अब नए नियमों के अनुसार अगर किसी के पास थ्री व्हीलर या फोर व्हीलर गाड़ी है तो परिवार के उस सदस्य को पात्र नहीं माना जाएगा। यह नियम खेती के लिए उपयोग करने के लिए तीन या चार पहिया वाहन रखने वाला परिवार भी योजना के पात्र नहीं होगे तथा 50 हजार रुपये या इससे ज्यादा क्रेडिट कार्ड की लिमिट वाला व्यक्ति भी योजना के लिए पात्र नहीं माना जाएगा। परिवार में सरकारी, गैर कृषि इंटरप्राइजेज में काम करने वाले कर्मचारी जिनके घर में 15 हजार इससे ज्यादा की मंथली इनकम हो और आयकर व व्यावसायिक कर जमा किया जाता हो, 2.5 एकड़ सिंचित व पांच एकड़ या इससे अधिक असिंचित जमीन वाला परिवार भी पात्रता की श्रेणी में नहीं आएगा।
इसी क्रम मे ग्राम पंचायत बघौरा, मुश्कीनगर, बेरी, बेहटा, बुधवारा, रसौली, लक्षबर बजहा, मसौली, अनखा, छूल्हा बन्नी,  अकबरपुर धनेठी, चंदवारा, रहरामऊ, बांसा मे ग्राम प्रधान एव पंचायत सचिवों की मौजूदी मे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत खुली बैठक का आयोजन किया गया।
cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table