संदिग्ध परिस्थितियों में बाग में लटकता मिला नर्स का शव
मसौली, बाराबंकी। युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में बाग में पेड़ से फंदे से लटकता मिला। जिसको क्षेत्तरिय लोग आत्महत्या साबित करने पर तुले हुए हैं। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
थाना क्षेत्र के ग्राम टेरासानी निवासी देशराज रावत की 22 वर्षीय पुत्री विनीता का शव रविवार की सुबह गांव से करीब 4 सौ मीटर की दूरी पर स्थित नूर मोहम्मद की आम की बांग में दुपट्टेसके सहारे पेड़ से लटकता मिला।विनीता जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम सहाबपुर मे एक निजी नर्सिंग होम मे काम करती थी जो बीते तीन दिनों से काम पर नही जा रही थी। वहीं क्षेत्रीय लोग लोग इसे आत्महत्या साबित करने पर तुले हुए हैं।
सूचना पर क्षेत्राधिकारी रामनगर आलोक पाठक, प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिसमें पेंच ये है आत्म हत्या के लिए बाग में जाकर पेड़ पर फंदा बनाकर लटकना फाइल जबरन बंद करने में भले ही मान ली जाए लेकिन यह लाजिक गले नहीं उतर रहा वो भी महिला के मामले में। हां किसी ने मारकर लटका दिया हो सो कुुछ कुछ समझ में आता है। लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद क्या दलील देती है ये तो बाद की बात है।