www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

20/09/2024 1:42 am

Search
Close this search box.

मारपीट में घायल युवक की मौत, परिजनों ने रोड जाम कर किया प्रदर्शन

मारपीट में घायल युवक की मौत, परिजनों ने रोड जाम कर किया प्रदर्शन
अमेठी। जिले के ऐंधी गांव में 29 अगस्त को दो
पक्षों के बीच हुई मारपीट में घायल युवक की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान जीशान उर्फ अफशान के रूप में की गई है। मौत के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने देर शाम टांडा-बांदा राजमार्ग बाबूगंज के पास रोड जाम कर दिया, जिससे हाईवे पर यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलते ही एसडीएम दिग्विजय सिंह और सीओ अखिलेश वर्मा ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित भीड़ को समझाया और जाम को समाप्त करवाया। जाम के दौरान लोगों ने हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी और उचित कार्रवाई की मांग की। मृतक के पिता ने मामले की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें तीन नामजद आरोपियों और सात अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने घटना के बाद जीशान के इलाज के दौरान उसकी मौत की पुष्टि की और मामले को गंभीरता से लेते हुये जांच शुरू की है। एसडीएम दिग्विजय सिंह ने परिजनों को आश्वासन दिया कि घटना को हत्या में बदल दिया जाएगा और दो दिन के अंडर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। एसडीएम और सीओ के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए और हाईवे से जाम हटा लिया गया।
एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि हालात पर काबू पा लिया गया है और गांव में शांति व्यवस्था कायम की गई है। ऐहतिहात के तौर पर फोर्स तैनात की गई है और पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। जल्द ही मामले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- सर्वेश त्रिपाठी

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table