www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

20/09/2024 2:01 am

Search
Close this search box.

दम्पति की मोटरसाइकिल भैंस से टकराई, भैंस की मौके पर मौत वहीं महिला की इलाज दौरान मौत

दम्पति की मोटरसाइकिल भैंस से टकराई, भैंस की मौके पर मौत वहीं महिला की इलाज दौरान मौत
मसौली, बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र के परसा चैराहे के निकट के अचानक भैंस के आ जाने से मोटरसाइकिल सवार दम्पति भैंस से टकरा गयेे।  जिससे भैंस की घटना स्थल पर ही मौत हो तथा दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल महिला की इलाज के दौरान जिला अस्पताल मे मौत हो गयी।
मंगलवार की सुबह मसौली थाना क्षेत्र के कस्बा सहादतगंज के मोहल्ला चमनगंज निवासी मो अहमद अपनी पत्नी कैशरजहां के साथ मोटरसाइकिल से आंखों के इलाज के लिए जा रहे थे कि सफदरगंज थाना क्षेत्र के परसा चैराहे पर जेसे ही पहुंचे कि अचानक एक भैस आकर मोटरसाइकिल से टकरा गयी अचानक हुई दुर्घटना मे मोटरसाइकिल पर बैठी कैशर जहां उछल कर दूर जा गिरी । जिससे महिला को काफी गम्भीर चोटें आई वहीं पर उनके पति मो अहमद को भी गहरी चोट आयी दुर्घटना के बाद चीखें सुन कर आस-पास के राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई किसी राहगीर ने आनन-फानन में घायल महिला ओर उसके पति को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदनपुर ले गए जहां पर डा जगदीश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद जिलाअस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान महिला कैशर जहां की मौत हो गई। वहीं पर उनके पति मो अहमद का इलाज चल रहा है । दुर्घटना मे भैंस की मौके र्प ही मौत हो गयी ।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table