मौत के बाद गांव में रहा सन्नाटा ग्रामीणों में रही तरह-तरह की चर्चाएं
सतरिख/कोठी, बाराबंकी। सतरिख थाना क्षेत्र के बबुरिहा गांव में गुरुवार पत्नी-पति के कुछ बातचीत को लेकर झगड़ा हो गया पति ने फावड़े से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी। पत्नी की मौत की जानकारी पति ने अपने पिता को दी। परिजन ने महिला को खून से लथपथ देख चीख पड़े। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार बता दें कि मामला सतरिख थाना क्षेत्र के बबुरिहा गांव निवासी अजय रावत करीब 37 वर्षीय खेतिहर मजदूर हैं। बुधवार की रात वह घर में पत्नी वर्षा 35 वर्षीय आपने बच्चों नीरज , रोली व काजल के साथ सोया था। इसका बड़ा बेटा राज दूसरे घर में अपने बाबा मुन्नूलाल के साथ साथ में सोया था। गुरूवार सुबह करीब 4 बजे खून से लथपथ अजय अपने पिता के पास पहुंचा। पत्नी वर्षा की मौत होना बताया। पिता मुन्नू लाल यह सुन भौचक रह गए। वह वर्षा के कमरे में पहुंचे वह मृत अवस्था में पड़ी थी। चीखोपुकार सुनकर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। तभी ग्रामीणों ने आरोपी अजय को पकड़ कर पेड़ से बांध दिया। तत्काल पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आला कत्ल फावड़ा बरामद किया है। ग्रामीणों का कहना है की अजय रावत की मानसिक स्थिति कई महीने से चल रही है चल रही है। मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। पूरे गांव में सन्नाटा फैला हुआ है तरह-तरह की चर्चाएं महिलाओं व पुरुषों मे हो रही है सतरिख पुलिस ने आरोपी को हिरासत मे लेकर मामले की जांच में जुटी हुई है।
वही मृतक के छोटे-छोटे बच्चे राज नीरज रोली काजल कर रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। नाबालिगों के मुंह से यही निकल रहा है कि मेरी मम्मी की क्या गलती थी। जो मेरे पिता फौडा से काटकर मार डाला है। मुझे मेरी मम्मी के पास जाना है। मुझे मिला दो बार बार मुंह से निकल कर बच्चे रो-रो कर बिलख रहे हैं और कह रहे हैं मुझे अब कौन पुकारेगा। वहीं यह शब्द सुनकर ग्रामीणों वह रिश्तेदार की आंखें भी नम हो गई।