www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

20/09/2024 2:22 am

Search
Close this search box.

पीड़ित ने लगाया सरकारी नाली पाटने का आरोप

पूरा मामला अमेठी जनपद के अमेठी तहसील क्षेत्र के जंगल रामनगर का है। जहां बृहस्पतिवार को त्रिवेणी प्रसाद ने जिलाधिकारी कार्यालय गौरीगंज पहुँचकर शिकायती पत्र देते हुए, यह बताया कि मेरे खेत के बगल नहर से एक सरकारी नाली गई है जिससे हम हमेशा अपनें खेत को नहर के पानी से सींचते थे लेकिन हमारे गांव के ही निवासी, गंगा चरन , शिवकुमार,सागर,सोहनलाल,पारस, धर्मराज,भानु नें सरकारी नाली को जबरन पाट लिया है, और उसके ऊपर से रास्ता बना लिए हैं। इस वजह से मैं अपनें खेत की सिंचाई नहीं कर पा रहा हूं, और मेरी फसल सूख रही हैं। अगर मैं बोलता हूं तो वो लोग दबंग किस्म के आदमी हैं,हमको गंदी-गंदी गालियां वह जान से मारने की धमकी देते हैं। वहीं जिलाधिकारी निशा अनंत नें उचित कार्रवाही करने का आश्वासन दिया, और कहा की जल्द ही नाली को खुदवा दिया जाएगा |

 

रिपोर्ट- सर्वेश श्रीवास्तव

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table