www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/10/2024 8:20 pm

Search
Close this search box.

स्व. विधायक राम नरेश की पत्नी को संगीत अकादमी का सदस्य बनाए जाने पर हर्ष की लहर

बाराबंकी। जनपद के दौलतपुर व वर्तमान विकास भवन कोठी डी निवासिनी पूर्व विधायक राम नरेश रावत की पत्नी  श्रीमती सरोज रावत की लखनऊ उ.प्र.संगीत नाटक अकादमी के सदस्य यानी दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पद पर नियुक्ति पर जनपद में खुशी की लहर है। भाजपा नेता व सरस्वती स्वीट्स के मालिक हरीश चन्द्र गुप्ता, जिला संयेजक सतीश जायसवाल, चुनाव प्रबंधन में माहिर जगतजीत सिंह, कमलेश व भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा न्ता देवराज त्रिपाठी ने भेंट कर बधाई दी।
बताते चलें कि  तात्कालिक प्रभाव से उ०प्र० संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ की सामान्य परिषद में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, गैर सरकारी सदस्य के क्रम में अध्यक्ष पद पर प्रयागराज से ज्यंत घोष, उपाध्यक्ष पद पर खीरी तहसील धरोहरा के 108, खमरिया खुर्द से श्रीमती विभा सिंह, क् साथ साथ सदस्य पद पर (यानी दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री) कानपुर के पी रोड, गांधी रोड, विजय टॉवर के फ्लैट नंबर 503 निवासिनी सुश्री कविता सिंह, अम्बेडकर के तहसील आलापुर के तहसील आलापुर, पोस्ट चैडीपुर खुर्द, ग्राम रामपुर रामगुलाब निवासी उपमा पाण्डेय, जोनपुर के गुरूद्वारा के निकट, रासमण्डल मकान नंबर 161 निवासिनी डॉ. ज्येति सिन्हा, वाराणसी के नरिया, रोहितनगर , राजेन्द्र अपार्टमेन्ट मकान नंबर बी-33ध्33-11-301 निवासी डाॅ.ज्ञानेश चन्द्र, महाराजगंज के सिसवा बाजार, जसवन्त नगर, अमित फार्मा निवासी अमित जायसवाल, मुरादाबाद के बुद्धी विहार,, 2ध्1428, निवासी राकेश जायसवाल, प्रयागराज के इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्रोफेसर कॉलोनी, बैंक रोड, 6 सी निवासिनी डाॅ ज्योति मिश्रा, अयोध्या के पोस्ट रैथुआ, ग्राम पगराभारी निवासी प्रभाकर मौर्य, कासगंज के नदरयी गेट, माधवपुरी, 2127 निवासी डॉ.सुभाष चन्द्र दीक्षित, लखनऊ के सुल्तानपुर रोड, सुशान्त गोल्फ सिटी सी-2ध्71 निवासी श्रीकान्त शुक्ला, वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, में महिला महाविद्यालय निवासी ललुत कुमार सहित जनपद बाराबंकी के विकासभवन कालोनी में दौलतपुर हाऊस निवासिनी पूर्व विधायक की पत्नी श्रीमती सरेज यादव आदि का मनोनयन पर राज्यपाल ने स्वीकृति प्रदान करते हुए मनोनयन पत्र जानकारी अनुसार जारी कर दिया है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table