मसौली, बाराबंकी। हुकुम सिंह यादव गरीब व वंचितों के मीहा थे। उन्होंने गरीब व वंचितों के अधिकार के लिए आजीवन संघर्ष किया। यह बातें सोमवार को सफदरगंज चैराहे पर आयोजित स्व हुकुम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत नेता के भाई सपा नेता ज्ञान सिंह यादव ने कही।
दिवंगत सपा नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ज्ञान सिंह यादव ने कहा कि मेरे बड़े भैया अपने उसूलों के पक्के थे मैं भैया के बताए रास्ते पर चलने का प्रयास कर रहा हूं उक्त विचार समाजवादी पार्टी के नेता हुकुम यादव के छोटे भाई ज्ञानसिंह यादव ने स्व हुकुम सिंह की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी समाधि स्थल समर्पण स्थल सफदरगंज चैराहा पर आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा में व्यक्त किया जनपद के विभिन्न स्थानों से सैकड़ो लोग दिवंगत नेता स्व हुकुम सिंह यादव को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए आए इस अवसर पर मुख्य रूप से शिव प्रकाश यादव मुशर्रफ अली जिला पंचायत सदस्य पंकज शर्मा ओम चंद्र यादव बबलू यादव तरुण वर्मा लल्ला यादव रामदेव लखपत रावत रमापति यादव रामदास बृज किशोर बृजेश रावत रमाशंकर रावत प्रधान विनय यादव विवेक वीरू अरविंद अमरजीत मनसाराम शिवकुमार आदि उपस्थित रहे