गुजरात कमाने गया गरीब का पुत्र हुआ लापता, पुलिस की हीलाहवाली पर परिवार में कोहराम
परिवार का आरोप पुलिस से मिलीभगत में पुत्र को मार नहर में बहाया
रामसनेहीघाट, बाराबंकी। गरीबी की मार झेल रहे गरीब का पुत्र अहमदाबाद गया कमाने आज वापस नहीं लौटा जिसकी लिखित शिकायत उसके पिता द्वारा मुख्यमंत्री पुलिस महानिदेशक सहित पुलिस उच्च अधिकारी को दी गई फिर भी अभी तक कोई पुरुसाहाल नहीं है।
बताते चने की थाना रामसनेहीघाट के ग्राम वीर मजरे उमरपुर रायसाहब निवासी लालता प्रसाद पुत्र हुसैनी ने लिखित आरोप लगाया है कि उसका पुत्र दीपक कुमार पहली बार अमृतसर में अपनी बहन के वहां काम करने दिनाक 4.1.24 को गया वहां से अमरनाथ पुत्र जगन्नाथ थाना व पोस्ट दरियाबाद गांव लालगंज के रहने वाले अहमदाबाद के सोला में उनकी दुकान है जो कि काम करने को लेकर अपने वहाँ दिनांक 29 -02- 2024 को बुला ले गए 24 दिन वहां रहने के बाद दिनांक 25-03- 24 को होली के बहाने सेला गांव अहमदाबाद ले गए जहां पर पैसे को लेकर कुछ कहा सुनी हो गई जिस पर कुछ साथियों के द्वारा उसे नहाने के बहाने नहर पर ले जा रहे थे तभी रास्ते में मारपीट किया जिस जगह पर मारपीट किया वहां पर लड़के का ई-श्रम कार्ड दिनांक 13 6 2024 के को एक सेलाह गांव अहमदाबाद के सदस्य ने पाया जो फोन द्वारा लालता प्रसाद को बताया गया इस सूचना दिनांक दिनांक 13 6 2024 को दिया अगर लड़का नहर में डूब गया तो ई-श्रम कार्ड रास्ते में कैसे मिला। अगर डूबा था तो इन लोगों ने पुलिस को सूचना क्यों नहीं दिया और लड़के के पिता लालता को क्यों सूचना नहीं दी गई।
लालता को शक होता है कि इन लोगों ने लेनदेन के चलते हैं लालता के लड़के को मार कर नहर में फेंक दिया। दिनांक 27 3.24 को उसकी बॉडी नहर के केनाल में बरामद हुई जो कि मरने वालों ने मारने वालों ने बॉडी को पहचानने से इनकार कर दिया ना तो पुलिस को सूचना दिया जबकि लड़के के पिता लालता घर से अहमदाबाद के लिए रास्ते में जा रहे थे। दिनांक 28 3.2024 को सेलाह गांव पहुंचा तो कोतवाली गया तो दरोगा द्वारा बॉडी के बारे में बताया तो लालता ने अपने पुत्र की बाडी देखी तो वह बाडी लालता के पुत्र की ही थी।