रामसनेहीघाट, बाराबंकी। एक तेज रफ्तार ट्रक कोतवाली क्षेत्र के अंगदपुर चैराहे पर एक बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे बनी एक दो मंजिला मकान में पिछले हिस्से में बनी मोटरसाइकिल मरम्मत की दुकान में जा घुसा। फिलहाल दुकान में कोई ना होने से कोई बड़ा हादसा पेश नहीं आया।
बताते चलें कि लुधियाना से नट बोल्ट व परचून का सामान लेकर उड़ीसा जा रहा तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक रामसनेहीघाट कोतवाली अंतर्गत भगवानपुर चैराहे पर जैसे ही पहुंचा सब्जी खरीद कर घर जा रहे मोटरसाइकिल सवार के अचानक सामने आने पर ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे बने दो मंजिला मकान के पिछसे हिस्से में किराए पर मोटरसाइकिल मरम्मत की अरूण कुमार की दुकान में जा घुसा। जिससे दुकान का शटर सहिर वूरी दीवार क्षतिग्रस्त हो गई, खड़ी मोटरसाइकिलों के परखच्चे उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के बताए अनुसार इत्तिफाक से दुकान में कोई नहीं था नहीं तो जान भी जा सकती थी।
के पिछले हिस्से से टकरा गया ।टक्कर इतनी तेज थी कि मकान का पिछला हिस्सा टूट गया और उपर का हिस्सा ट्रक पर टिक गया ।दुकान में कोई व्यक्ति नही था।
जानकारी अनुसार दुर्घटना में ट्रक चालक जिला बस्ती निवासी मंशाराम बुरी तरह चोटिल हो गया जबकि परिचालक आकाश को भी मामूली चोटें आयीं है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो को इलाज के लिए सीएचसी भर्ती कराया है।