www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/10/2024 8:24 pm

Search
Close this search box.

बिना हाथ पैर के बगीचेे जन्म पर चर्चाओं की बाजार गर्म

मसौली, बाराबंकी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदनपुर में एक ऐसे विचित्र बच्चे का जन्म हुआ है, जिसके दोनों हाथ और पैर नहीं हैं। सफदरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा रामपुर कटरा की रहने वाली सौमय्या पत्नी जीशान को प्रसव पीडा होने पर परिजन पीएचसी सैदनपुर मे भर्ती कराया जहा उन्होंने इस विचित्र बच्चे को जन्म दिया है जो अभी स्वस्थ है।
बताते चले कि मंगलवार को कस्बा रामपुर कटरा निवासी जीशान की 27 वर्षीय पत्नी सौम्यया के प्रसव पीडा होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदनपुर मे भर्ती कराया गया जहां एक विचित्र बच्चे ने जन्म लिया जिसके दोनो हाथ पैर नही है ऐसे बच्चे देख लोग आश्चर्य मे पड़ गये प्रसुता का यह पहला बच्चा है बच्चे को जन्म पैदा कराने वाली एएनएम सरला देवी ने बताया कि इस तरह का दूसरे बच्चे ने जन्म लिया है करीब चार वर्ष पूर्व सादुल्लापुर की एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया था उसके दोनो पैर एक दूसरे मे चिपके थे जो जलपरी की तरह था करीब तीन घंटे बाद बच्चे की मृत्यु हो गयी। फिलहाल सौमय्या का बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table