अमेठी। जनपद के जामो विकासखंड के वर्रा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों नें ग्राम प्रधान और परियोजना निदेशक सहित दो ग्राम सचिवों पर आधे अधूरे कार्यों को दिखाकर वित्तीय अनिमितता का लगाया आरोप है। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 15 से 20 वर्ष पहले के कार्यों को प्रधान वा सम्बंधित अधिकारियों द्वारा तत्काल में कराये गये कार्यों में दिखाया गया है और फर्जी कार्यों का सत्यापन भी किया गया है। ग्रामीणों ने जिला अधिकारी अमेठी को शपथ पत्र सहित सौंपा शिकायतीपत्र और की जांच की मांग। ग्रामीणों नें शिकायती पत्र में हैंड पंप रिबोर नाली खडजा शौचालय सहित तमाम कार्यों में भ्रष्टाचार पूर्वक धन निकालने का शपथ पत्र सहित लगाया है गंभीर आरोप लगाये हैं। ग्रामीणों नें 1953500 रूपए के लगभग धनराशि के गबन करने का आरोप लगाया है।
रिपोर्ट – सर्वेश त्रिपाठी
Author: cnindia
Post Views: 2,367