www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/10/2024 8:41 pm

Search
Close this search box.

झमाझम पानी मे मुख्य मार्ग भी बदले तालाब में, राहगीर रहे परेशान

बाराबंकी। झमाझम बारिश से खुली प्रशासन की पोल पट्टी शहर भर में जल भराव पानी निकासी न होने के करण मुख्य चैराहों पर छाया नाका राजकमल लखपेड़ाबाग बस स्टॉप जैसे मार्गो से निकलने के लिए घंटो लगा जाम कई लोग गड्ढों में गिरकर चोटिल हुए। वहीं पानी निकास दशहराबाग हजाराबाग आदि तमाम मोहल्लों का पानी आगे रेट नदी तक निकास ना होने के चलते पूरा पानी मोहल्लों के साथ-साथ मुख्य अयोध्या लखनऊ मार्ग पर सतरिख नाके पर तालाब जैसी स्थिति उत्पन्न कर दी। जिससे लंबा जाम भी घंटो लगा रहा। शाम को अचानक हुई तेज बारिश में पूरा शहर अस्त व्यस्त नजर आया तो जमुरिया में बढ़ रह जलस्तर ने भी किनारे बसे लोगों की नीदें उड़ा दीं। बता दें कि दावों के उलट जमुरिया चैड़ी करण में अभी समान रूप से ना होने का दावा तमाम समाजसेवी लोग करते नजर आए है। लेकिन प्रशासन कान में तेल डाले पड़ा नजर आ रहा है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table