www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/10/2024 9:54 pm

Search
Close this search box.

शौचालय का बजबजाता गंदा पानी भर रहा मार्ग पर, उठ रही दुर्गन्ध से डाकघर कर्मचारी व आंगुतक परेशान

शौचालय का बजबजाता गंदा पानी भर रहा मार्ग पर, उठ रही दुर्गन्ध से डाकघर कर्मचारी व आंगुतक परेशान
-काम में दुर्गंध व गंदगी के चलते आ रहे व्यवधान की शिकायत सिफर
भगौली(फतेहपुर), बाराबंकी। डाकघर के भवन से सटे भवन के शौचालय का पानी मार्ग पर बह रहा है। जिसके बजबजाते गंदे पानी से उठती दुर्गंध से डाकघर में आना जाना व कार्य संपादित करना मुश्किल हो गया है। वहां के कर्मचारियों की मानें तो पड़ोसी भवन मालिक से शिकायत करने पर वह विवाद करने लगता है, मारपीट तक पर आमादा हो जाता है। जिसको लेकर की शिकायत पर जिम्मेदार कान में तेल डाले पड़े हैं।
बताते चलें कि संवैधानिक व्यवस्था अंतर्गत सरकारी कार्य में व्यवधान डालना अपराध की श्रेणी में आता है। फिर वह परोक्ष हो या अपरोक्ष लेकिन यहां डाकघर जैसी अत्यंत महत्वपूर्ण सरकारी विभाग की शिकायत बावजूद बड़े बड़े दावे करने वाले प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों सहित विभागीय अधिकारी भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। लेकिन भगौली स्थित उप डाकघर शाहपुर में सूत्रों के अनुसार पड़ोस में रहने वाले विकास मौर्या सुपुत्र स्व. जगदीश प्रसाद अपने शौचालय का पानी डाकघर परिसर के सामने खुले आम बहा रहे हैं। डाकघर कर्मचारियों के विरोध करने पर दबंग पड़ोसी केन्द्र सरकार के डाकघर कर्मचारियों से विवाद-मार-पीट पर अमादा हो जाते है। शौचालय का पानी काफी दिनों से बहने के कारण डाकघर परिसर में हर समय दुर्गन्ध आती रहती है और परिसर के बाहर कीचड़ और गन्दगी बनी रहती है। जिसके कारण डाकघर में कार्यरत कर्मचारियों को अपना कार्य सुचारु रुप से सम्पादित करने में समस्या आती है। दुर्गन्ध अत्यधिक होने की दशा में डाकघर में जनता के आने-जाने एवं बैठने में भी समस्या उत्पन्न होती है। डाकघर परिसर के बाहर गन्दगी होने के कारण गम्भीर बीमारियों के संक्रमण का खतरा भी बना रहता है। वहीं डाकघर के पोस्ट मास्टर विपिन वर्मा और डाकघर परिसर के बिल्डिंग स्वामी दीप नरायन गुप्ता से बात-चीत के दौरान पता चला कि उक्त मामले की शिकायत लिखित रुप से भगौली चैकी इंचार्ज को दी गई है, लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table