भाकियू धर्मेन्द्र गुट ने बीडीओ को सौंपा शिकायतीपत्र, दिया धरने का अल्टीमेटम
सिद्धौर, बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन धर्मेंद्र गुट की ग्राम इकाई ने खंड विकास अधिकारी सिद्धौर को दिए गए शिकायती पत्र में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
विकासखंड सिद्धौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत धौरहरा मुजरे कन्हवापुर के देशराज यादव ने सिद्धौर खंड विकास अधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में जल जीवन मिशन के तहत मानकहीन कार्य कराए जाने का आरोप लगाते हुए जांच करने की मांग की है ।तथा पत्र में यह भी कहा कि यदि उक्त समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
Author: cnindia
Post Views: 2,508