04/11/2024 10:31 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

04/11/2024 10:31 am

Search
Close this search box.

कल्याणी नदी पड़रिया घाट पर भूलीगंज व नेवला करसंडा, बिन्दौरा की गणेश प्रतिमाओ का हुआ विसर्जन

मसौली बाराबंकी। गणेश चतुर्थी के अवसर पर अलग अलग स्थानों पर स्थापित भगवान गणेशजी की  प्रतिमाओं के विसर्जन का क्रम निरंतर जारी है । शुक्रवार को कल्याणी नदी पड़रिया घाट पर कस्बा मसौली के मोहल्ला भूलीगंज व नेवला करसंडा, बिन्दौरा की प्रतिमाओ का विसर्जन किया गया इस दौरान गणपति बाप्पा मोरया को विदाई देने के लिए भक्तों की भारी भीड़ रही।
शुक्रवार को शोभायात्रा के रूप मे निकली गणपति बाप्पा की प्रतिमा मे भक्तो द्वारा गणपति बप्पा मोरया के साथ ही अगले बरस तू जल्दी आ के गूंज के बीच भक्तो ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाया। फिर ट्रैक्टर में कस्बा मसौली के मोहल्ला भूलीगंज, नेवला करसंडा व बिन्दौरा की प्रतिमा को रखकर कल्याणी नदी पड़रिया घाट पर विसर्जित किया। गणेश वंदना के बाद हवन का आयोजन हुआ।
विसर्जन के दौरान विपिन शर्मा ,आयूष वर्मा, प्रखर वर्मा, अमरदीप वर्मा, ओम् प्रकाश वर्मा, आजाद यादव, आकाश वर्मा, सुशील वर्मा, शिव कुमार वर्मा, अत्येंद वर्मा, जितेन्द्र वर्मा, लवकुश वर्मा, राकेश वर्मा आदि भक्तगण मौजूद रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table