ज्ञापन का जिम्मेदारों ने नहीं लिया सज्ञान, भाकियू ने आंदोलन का फूंका बिगुल
सिद्धौर, बाराबंकी।भारतीय किसान यूनियन धर्मेंद्र गुट की ग्राम इकाई ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
विकासखंड सिद्धौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत धौरहरा मुजरे कन्हवापुर के देशराज यादव ने जल जीवन मिशन द्वारा कराए गए मानक विहीन कार्य के शिकायती पत्र में मनकहीन कार्य कराए जाने का आरोप लगाने के बाद धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
Author: cnindia
Post Views: 2,383