सिद्धौर, बाराबंकी। विकास खंड के सभागार कक्ष में खंड विकास अधिकारी की देखरेख में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को सौ चाभी ब्लॉक प्रमुख आरती रावत द्वारा 9 प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र दिया गया मंगलवार को विकास खंड सिद्धौर के सभागार कक्ष में खंड विकास अधिकारी पूजा सिंह की देख रेख में सिद्धौर ब्लॉक प्रमुख आरती रावत ने प्रधानमंत्री आवास योजना के सौ लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व चाबी वितरण किया गया। 2023-24 के 9 प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र दिया गया। प्रधानमंत्री आवास की चाबी मिलते ही गरीबों के चेहरे खिल उठे
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह सिसोदिया सहायक विकास अधिकारी राधेश्याम,शैलेंद्र कुमार, ग्राम सचिव रवि अवस्थी, दीपक वर्मा, विवेक सोनकर, जनार्दन चैहान, सुषमा अवस्थी, बृजेश कुमार, हरीराम, संजय चैधरी,आदि लोग मौजूद रहे