मसौली, बाराबंकी। मंगलवार को ब्लाक सभागार मे आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री एव मुख्यमंत्री आवास योजना के 30 लाभार्थियों को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट खंड विकास अधिकारी आईएएस काव्या सी एव ब्लाॅक प्रमुख रईस आलम ने ताला चाभी भेंट करते हुए 172 नये चयनित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सौंपा। ब्लाॅक प्रमुख रईस आलम ने लाभार्थियों को ताला चाभी एव स्वीकृति प्रदान की।
इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी आईएसबी मदन गोपाल कनौजिया, अवर अभियंता लघु सिंचाई अरुण कुमार व्यास, बीईओ पीआरडी विकास तिवारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी जैसराम, उत्तम वर्मा, कमलेश यादव, सौम्या सिंह, मो.आकिब जमाल, प्रियंका सिंह, प्रताप नारायण सिंह, महेश प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
Author: cnindia
Post Views: 2,371