www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/10/2024 8:04 pm

Search
Close this search box.

जल जीवन मिशन अंतर्गत आंगनबाडी कार्यत्रियों को शुद्ध पेयजल व जल संरक्षण का दिया गया प्रशिक्षण

जल जीवन मिशन अंतर्गत आंगनबाडी कार्यत्रियों को शुद्ध पेयजल व जल संरक्षण का दिया गया प्रशिक्षण
हरख, बाराबंकी। विकास खण्ड हरख के ब्लाँक सभागार में गुरुवार को जल जीवन मिशन के अंतर्गत शुद्ध पेयजल एवं जल संरक्षण आंगनबाडी कार्यत्रियों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में ट्रेनर श्याम बाबू ने प्रतिभागियों को जल को महत्व बताते हुए कहा कि  जल नहीं होगा तो हम कल की कल्पना नही कर सकते है। इसलिए जल संरक्षण करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन द्वारा हर गांव में टंकी कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध जल की आपूर्ति की जा रही है। जिससे जल जनित बीमारियां जैसे टाइफाइड हैजा डायरिया दस्त पेचिश का खतरा न के बराबर हो गया है। इसलिए आप सभी प्रतिभागी अपने-अपने क्षेत्र में जल संरक्षण एवं शुद्ध पेयजल को बढ़ावा देने के साथ-साथ नए जल कनेक्शन के लिए ग्राम वासियों  को जागरूक करने का कार्य करें।
इसके अलावा ट्रेनिंग को ऑडिनेटर संजीव तिवारी ज्ञानेंद्र तिवारी  ने भी उक्त  के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
मौके पर क्रांति वर्मा, हरख संतोष पांडे, मरखापुर संगीता देवी, अजपुरा सुमित्रा देवी, गाल्हामऊ शर्मावती, नानमऊ नन्दिनी वर्मा, जरमापुर पूनम वर्मा  जैनाबाद विमला देवी हरख बृजरानी बंदगीपुर कमला देवी अनिता कुमारी गोठिया मौके पर उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table