विद्यालय प्रबंध समिति के प्रशिक्षण को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हुआ आयोजित
मसौली, बाराबंकी। विद्यालय में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा बच्चों को मिले व शैक्षणिक वातावरण का निर्माण हो इस निमित स्कूल प्रबंधन समिति को प्रशिक्षित किया जाना जरूरी है।
उक्त विचार राजकीय इंटर कालेज सफदरगंज मे आयोजित विद्यालय प्रबंध समिति के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मे ट्रेनर धीरेन्द्र कुमार वर्मा एव राजेश कुमार गुप्ता ने कही उन्होंने कहा कि शिक्षा व समाज का संबंध, विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन, अधिकार और कर्तव्य, शिक्षा के अधिकार का अधिनियम, कल्याणकारी योजनाओं का विवरण, विद्यालय भवन निर्माण समिति, सक्षम प्लस कार्यक्रम आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा होगी।
प्रशिक्षण मे राजकीय बालिका इंटर कालेज अर्चना पाण्डेय, राजकीय हाई स्कूल नियमतपुर रेनू वर्मा, राजकीय हाई सकूल अर्जुन सिंह सहित राजकीय बालिका इंटर काॅलेज के समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।