जमीन के पास दिखे भी तो गोली मार दूंगा*
-गरीब की रजिस्ट्री द्वारा प्राप्त जमीन पर दबंग कर रहे जबरन अवैध कब्जे का प्रयास
-कोर्ट में भी अवैध कब्जे के जबरिया प्रयास को लेकर मामला सुनवाई में कोर्ट के सुनवाई के बावजूद अवैध निर्माण के खिलाफ डीजीपी कार्यालय में गुहार पर रुका काम
(ऋषभ सैनी/सतीश कुमार)
बाराबंकी। योगी के रामराज्य में भी प्रशासन कितना भ्रष्टाचार में लिप्त है यह इसी से समझा जा सकता है कि अब लोगों की बकायदा सरकारी दस्तावेज में लिखापढ़ी में मालिकाना हक होने के बावजूद दबंग माफिया जबरन कब्जा कर रहे हैं। जिसकी शिकायत पर 100 डायल से लेकर डीएम-एसपी तक से गुहार पर कहीं न्याय व सुरक्षा गरीब असहायों को रामराज्य में भी नहीं मिल पा रही है। बल्कि सुविधा शुल्क पाकर सिस्टम भी मालिकाना हक वाले पर ही चुप रहने का दबाव बनाते नजर आ रहा है। सामने आए मामले में पीड़ित गरीब को पुलिस महानिदेशक के यहां गुहार लगाने पर कहीं जाकर दबंगो के अवैध निर्माण का कार्य रुक पाया। लेकिन हद तो यह है कि जब जमीन मालिक ने अपनी जमीन पर जाने का प्रयास किया तो गरीब पीड़ित के बताए अनुसार करीब एक दर्जन दबंगो ने रोककर जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि कहीं दोबारा दिखे तो गोली मार दूंगा।सामने जमीन के पास दिखे भी तो गोली मार दूंगा।
सामने आए मामले में पीड़ित जगमोहन पुत्र स्वर्गीय गुरु प्रसाद निवासी कस्बा परगना थाना सतरिख ने जानकारी देते हुए बताया की उसकी जमीन सतरिख में है।जिसकी गाटा संख्या 1345 व 1080 है।जगमोहन का वर्षो से उक्त भूमि पर कब्जा व दखल चला आ रहा है।पीड़ित ने जमीन पर क्षेत्रीय दबंगों द्वारा जबरन कबंजे के प्रयास पर कहीं भ्रष्टाचार के चलते सुनवाई ना होने पर कोर्ट की शरण ली। जिसके क्रम में न्यायालय संख्या 22 ने यथा स्थिति बनाए रखने का आदेश जारी किया व वाद विचाराधीन है जिसकी अग्रिम तिथि 22 अगस्त 2024 लगी। कुछ समय पूर्व से सतरिख निवासी व जमशेद,नजीब,मुजीब पुत्रगण स्वर्गीय हबीब हैदर, फैसल पुत्र सरफुद्दीन व अन्य लोगों ने दबंगई के बल पर पीड़ित की जमीन पर जबरन निर्माण कार्य कोर्ट के यथास्थिति बनाए रखने के आदेश को दरकिनार करते हुए शुरू कर दिया। पीड़ित ग्रामीण ने जब दबंग भूमाफियाओं से अपनी जमीन पर निर्माण कार्य बंद करने को कहा तो दबंगों ने पीड़ित को लाठी डंडों से मारा पीटा व जान से मारने की धमकी देते हुए कहा दोबारा यहां आओगे तो गोली मार देंगे। पुलिस अधीक्षक समेत तमाम वाला अधिकारियों से शिकायत के बाद अवैध तरीके से हो रहा है निर्माण को पुलिस ने तब जाकर रुकवाया जब कहीं सुनवाई ना होने पर पीड़ित ने राजधानी लखनऊ जाकर डीजीपी के यहां अपने कागजात इत्यादि दिखाते हुए अपनी पीड़ा बताई। जिसके बाद हरकत में आयी जनपद पुलिस ने मौके पर जाकर काम रुकवाया। लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई सख्त कार्यवाही नहीं की। जिससे दबंग पीड़ित को उसी की जमीन पर जाने नहीं दे रहें है।
पीड़ित की मानें तो आरोपी दबंग स्किवयं को सतरिख चैयरमेन का करीबी बता रहे हैं। शायद इसी के प्रभाव में मुकामी पुलिस दबंगों पर कार्यवाही से कतरा रही है। वैसे पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर दबंगों पर मुकदमा लिख कर कार्यवाही की गुहार लगाई है।
Author: cnindia
Post Views: 2,357