बाराबंकी। शनिवार को 53 लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी के नव निर्वाचित कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया जी बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करके बाढ़ पीड़ितों का हाल जानेंगे। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता करके राहत कार्य की समीक्षा भी करेंगे।
उक्त आशय की जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सरजू शर्मा ने देते हुये बताया कि सांसद जी के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के दौरे के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय को पत्र लिखकर सूचित कर दिया गया है कि सांसद तनुज पुनिया जी 11 बजे विकास खण्ड सूरतगंज के बाढ़गस्त गांव कचनापुर, बेलहारी, बलईपुर, मधवपुरवा, बाबापुरवा, हेतमापुर, पर्वतपुर, जमका, खुज्जी व विकास खण्ड रामनगर के ग्राम तपेशिपाह, लहडरा, बहलोलपुर, लोहटीगई, गोबरहा, मड़ना एवं विकास खण्ड सिरौली गौसपुर के ग्राम सिरौली गुंग, कोठी डीहा, ढकवामाफी, तेलवारी, करौनी, कहारनपुरवा, सनांवा आदि बाढ़ पीड़ित गांव का दौरा करके बाढ़ पीड़ितों से मिलेंगे तदोपरान्त बाढ़ कार्य में लगे, शिक्षा, स्वास्थ, खाद्यान बाढ़ कार्य बिजली, कृषि विभाग तथा तहसील के उपजिलाधिकारी तहसीलदार आदि अधिकारीजनों से बाढ़ की सही स्थित की जानकारी प्राप्त करके बाढ़ राहत कार्योें की समीक्षा करेंगे प्रवक्ता सरजू शर्मा ने बताया कि, जिलाधिकारी को प्रेषित पत्र में बाढ़ राहत कार्य से सम्बन्धित सभी अधिकारियों को मौके पर मौजूद रहने के लिये निर्देशित किये जाने का अनुरोध जिलाधिकारी महोदय से किया गया है।
![cnindia](https://cnindia.in/wp-content/uploads/2023/04/l-1-150x150.png?d=https://cnindia.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: cnindia
Post Views: 2,456