www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/10/2024 8:16 pm

Search
Close this search box.

मादक पदार्थों की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर करें प्रभावी कार्यवाही : डीएम

बाराबंकी।  नारकोटिक्स के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में डीएम सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
 शुक्रवार को आयोजित बैठक में  समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए डीएम ने संबोधित करते हुए निर्देशित किया  कि जनपद में कहीं पर अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, परिवहन, उपयोग एवं वितरण आदि कदापि न होने पाए। इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर मादक पदार्थों से संबंधित अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर प्रभावी कार्यवाही करें। विद्यालयों, कॉलेजों में नशा विरोधी जागरूकता अभियान चलाकर भारी और हल्के वाहनों के ड्राइवरों, छोटे-छोटे दुकानों/ढाबों के संचालकों एवं युवाओं को भी जागरूक करते हुए नशे से संबंधित पड़ने वाले दुष्प्रभावों के विषय में जानकारी देने का निर्देश देते हुए डीएम ने प्रवर्तन से संबंधित विभिन्न इकाइयों के द्वारा आपसी समन्वय बनाकर संदिग्ध स्थानों तथा मेडिकल स्टोर्स की आकस्मिक रूप से सघन जांच किए जाने को कहा।
साथ ही डीएम ने सभी मेडिकल स्टोर पर नियमानुसार कैमरा लगवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने ड्रग इंस्पेक्टर को स्कूल , डिग्री कॉलेज और मेडिकल कॉलेज के आसपास वाले मेडिकल स्टोर पर प्राथमिकता से चेकिंग करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि नियमानुसार दवा विक्रेता बिना बिना डॉक्टर के पर्चे के ऐसी दवा विक्रय न करें जो नशीली दवाओं की श्रेणी में आती हैं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार, जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर, ड्रग इंस्पेक्टर श्रीमती सीमा सिंह सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table