बाराबंकी। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री अरुणेंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में शिक्षक, अनुदेशक व शिक्षा मित्रों ने डिजिटाइजेशन एवं ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया।
जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री अरुणेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि डिजिटाइजेशन व्यवस्था लागू करने से पूर्व इससे जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए कई बार सुझाव दिए गए। लेकिन उच्चाधिकारियों द्वारा इन सुझावों पर कोई विचार नहीं किया गया। बल्कि 18 जून 2024 को महानिदेशक द्वारा पत्र जारी कर पंजिकाओं के डिजिटाइजेशन करने एवं ऑनलाइन उपस्थिति को लागू करने के सम्बंध में निर्देश जारी कर दिए।
शिक्षकों का आरोप है कि विभागीय अधिकारियों ने संवेदन हीन होकर जबरन इस व्यवस्था को लागू करवाने का प्रयास कर रहे हैं। जो कि नैसर्गिक न्याय के विरुद्ध है।
इस मौके पर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री अरुणेंद्र कुमार वर्मा, प्रांतीय सदस्य राजेश कुमार, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आनंद पांडेय, अनुदेशक संघ के जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह, शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय मंत्री विनोद वर्मा, अटेवा के जिलाध्यक्ष अमित वर्मा, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिग्विजय पाण्डे, एससीएसटी शिक्षक संघ के अध्यक्ष राम किशुन बौद्ध, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष सुनील रावत, यूटा अध्यक्ष आशुतोष कुमार, अन्तर्जनपदीय शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष अंजना मिश्रा, धर्मेंद्र वर्मा, एवं सैकड़ों की संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएं,अनुदेशक और शिक्षामित्र आदि मौजूद रहे।
Author: cnindia
Post Views: 2,353