मसौली, बाराबंकी। थाना क्षेत्र के ग्राम मुंजापुर मे बीती रात्रि से घर मे घुसे चोर ने मंगलवार की सुबह घर मे अकेली महिला पर हमला कर चोरी करने का प्रयास किया महिला के शोर मचाने पर चोर घर के सामने स्थित जंगल के रास्ते फरार हो गया सूत्रों के अनुसार रात्रि मे ही इसी घर से चोरो को खदेडा गया था।
बताते चले कि सोमवार की रात्रि करीब 11 बजे ग्राम मुंजापुर निवासी निर्भय कुमार वर्मा पुत्र डा0 राजेंद्र वर्मा के घर मे घुसे चोरो की आहट पाकर परिजनों के शोर मचाने पर दो चोर घर के करीब ही स्थित जंगल मे घुस गये। रात्रि मे ही ग्रामीणों ने कांबिंग की। परन्तु चोरो का पता नही चल सका। मंगलवार की सुबह निर्भय कुमार वर्मा खेतो मे काम के सिलसिले मे चले गये थे तथा माँ हाते पर चली गयी थीं। दिन मे करीब 9 बजे घर मे निर्भय की 30 वर्षीय पत्नी रिंकी मौजूद थी तथा सब्जी काट रही थी। तभी रात्रि से ही घर मे छिपे अज्ञात चोर ने रिंकी का गला दबाते हुए अलमारी की चाभी ले ली और चोर अलमारी खोलने लगा। चोर के लोवर मे चाकू देख रिंकी ने साहस दिखाते चोर का ही चाकू निकाल कर चोर पर हमला कर दिया। जिसमे चोर के बगल मे चाकू लग गया चोटिल चोर जंगल की ओर फरार हो गया। जंगल मे ग्रामीणों ने चोर की खोज की। लेकिन पता नही चल सका।
घायल महिला का बाराबंकी स्थित एक निजी अस्पताल मे इलाज चल रहा है। पीड़िता ने अभी तक थाने मे कोई तहरीर नही दी है।