मसौली, बाराबंकी। वर्षो पूर्व कस्बा मसौली मे बाबा रामशरण दास भगवत दास कुटी हनुमान मंदिर की स्थापना करने वाले बाबा रामशरण दास के पावन सानिध्य में पितृपक्ष की सप्तमी तिथि को गुरु पर्व मनाया गया इस दौरान मंदिर के पुजारी बाबा राम लाल दास ने साधु संतो को भोजन् कराकर अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
बताते चले कि मंगलवार को मंदिर परिसर मे आयोजित् कार्यक्रम मे साधु संतों को दोपहर में भोजन कराया गया तथा दान-दक्षिणा दी गयी तथा शाम के समय सभी भक्तजनों के लिए भंडारे का आयोजन हुआ। इसी क्रम में शाम हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड पाठ मंदिर के पुजारी बाबा रामलाल दास की अगुवाई में हुआ। जिसके बाद भजन संध्या मे भजन गायकों ने भजनों के जरिए राम नाम की महिमा का बखान किया। आरती उपरांत जय कारों के बाद प्रसाद का वितरण किया गया ।
इस मौके पर मोहित वर्मा अंकित वर्मा ढोलक वादक प्रांजल गुप्ता चंन्द्रपाल यादव रजत वर्मा नरेन्द्र कुमार अभिषेक श्रीवास्तव सत्यम सोनी ओम नाग दिपांशु यादव पंकज वर्मा आदि मौजूद रहे।