मनमौजी सफाई कर्मचारियों की लापरवाही में स्वच्छता व्यवस्था ध्वस्तग्रामीणों को सता रहा संक्रामक रोगों का खतरा
सिद्धौर, बाराबंकी। विकास खंड सिद्धौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारी गांव में अपना नियमित कार्य न करके ग्राम प्रधान के दरवाजे हाजिरी लगाकर वापस चले जाते हैं। जिसके चलते गांव में गंदगी का साम्राज्य फैल गया है। गंदी नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा और जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। जिससे संक्रामक रोग फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है।
बताते चलें सिद्धौर ब्लाक की ग्राम पंचायत गंगवाई पठ्नान के लोधपुरवा गांव में तैनात सफाई कर्मचारी गांव में अपना कार्य न करने से गंदी नालियां बज बजा रही हैं। गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है।इसके अलावा गांव की गलियों में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। यहां तैनात सफाई कर्मचारी महीने में एक बार किराए का मजदूर लाकर प्रधान के चहेतों कि नालियां साफ करवा कर चला जाता है। ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की गई। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। गांव में तैनात सफाई कर्मचारी भी अपना कार्य नियमित नहीं करते हैं। जिसके चलते गांव में गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है और संक्रामक रोग फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी उमेश चंद्र पटेल का कहना है कि गांव में तैनात सफाई कर्मचारी यदि नियमित रूप से अपना कार्य नहीं करते हैं इसकी जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी