रामसनेहीघाट, बाराबंकी। प्रयास जल जीवन सेवा समिति द्वारा जल संरक्षण को लेकर क्षेत्र के कई विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
बताते चले कि बुधवार को प्रयास जल जीवन सेवा समिति ने छात्रों को जल संरक्षण के उपाय और महत्व बताए। छात्रों से जल संरक्षण को लेकर प्रश्न भी पूछे गए और उन्हें पुरस्कृत किया गया।
समिति के संस्थापक सदस्य अजय कृष्ण गुप्ता और अध्यक्ष अंजनी कुमार साहू ने बताया कि दिसंबर 2024 तक बनीकोडर और दरियाबाद के अधिक से अधिक विद्यालयों तक इस कार्यक्रम को पहुंचाया जाएगा।
इसी कड़ी में आलोक चिल्ड्रन एकेडमी, सौरभ शिक्षा सदन,वीएनसी एकेडमी, श्री शिवकुमार सिंह चिल्ड्रेन एकेडमी में जागरूकता कार्यक्रम द्वारा छात्रों और अध्यापकों को जागरूक किया गया। सभी विद्यालयों में जल संरक्षण सहित सामान्य ज्ञान, तर्क शक्ति आदि के प्रश्न भी पूछे गए। शिवम जनसेवा केंद्र पूरे हरीलालपुर चैराहे पर भी जल संरक्षण संबंधी पोस्टर लगाया गया। सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।
इस मौके पर संस्थापक अजय कृष्ण गुप्त, अध्यक्ष अंजनी कुमार साहू, साईं कोचिंग कंप्टीशन सेंटर के संचालक पंकज यादव तथा आयुष शुक्ला उपस्थित रहे।