21/11/2024 11:41 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/11/2024 11:41 pm

Search
Close this search box.

देश की सड़कों पर अब जल्द दौड़ती नजर आएगी 5G कनेक्टेड एंबुलेंस

यह एंबुलेंस आम एंबुलेंस से होगी बिल्कुल अलग,5G लॉन्चिंग के अवसर पर भारती एयरटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने 5जी से जुड़ी एम्बुलेंस का किया प्रदर्शन अत्याधुनिक 5G एम्बुलेंस तमाम सुविधाओं से होगी लैस इस एंबुलेंस में रिमोट लोकेशन के मरीजों को भी रियल टाइम में की जा सकेगी निगरानी

5G एम्बुलेंस में वीडियो कॉल की होगी सुविधा मरीज और डॉक्टर आपस में कर सकेंगे बातचीत 5G कनेक्टेड इस एंबुलेंस में डॉक्टर वीडियो कॉल के माध्यम से मरीज की कर सकते हैं वर्चुअल जांच और देख सकते हैं उनकी रिपोर्ट यही नहीं एक ही समय में कई गांवों में चिकित्सा सेवाएं की जा सकती हैं प्रदान.

यह अत्याधुनिक 5G एंबुलेंस ऑनबोर्ड कैमरा, कैमरा-आधारित हेडगियर और पैरामेडिक स्टाफ के लिए बॉडी कैम से है लैस डॉक्टर अस्पताल में बैठे-बैठे एंबुलेंस में मरीज को देख सकेंगे लाइव

एयरटेल, अपोलो हॉस्पिटल्स और सिस्को ने 5जी कनेक्टेड एम्बुलेंस बनाने के लिए मिलाया है हाथ

इस एंबुलेंस के अंदर लगा होगा आईसीयू का पूरा सेटअप डॉक्टर अस्पताल में बैठे-बैठे एंबुलेंस स्टॉफ को मरीज की स्थिती को देखकर बता सकते हैं कि कब क्या करना है

सिस्को सिस्टम्स के शंकर श्रीनिवासन ने बताया की 5G के साथ आप पूरी एम्बुलेंस को मेडिकल इक्वीपमेंट से कर सकते हैं लोड  चाहे वह इंजेक्शन सिरिंज, पंप या ईसीजी मशीन या वेंटिलेटर वगैरह… वगैरह कुछ भी हो

दूर के रोगियों को इस अत्याधुनिक एंबुलेंस से मिलेगी काफी मदद कम से कम समय में उन मरीजों का इलाज हो सकेगा संभव जो दूर दराज के इलाके में रहते हैं इस एंबुलेंस में डेटा को भेजने की जो क्षमता है, वो आम एंबुलेंस से कहीं ज्यादा है

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table