जैदपुर, बाराबंकी। कस्बा में मोहल्ला गढ़ी कदीम स्थित शिव मंदिर पर बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती के अवसर पर जैदपुर विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी अम्बरीश रावत के नेतृत्व में भाजपाइयों द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया।
प्राप्त जानकारी अनुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए भाजपाइयों ने उन्हें याद कर नमन किया। आयोजित कार्यक्रम में अम्बरीश रावत ने कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अपना पूरा जीवन राष्ट्रीय एकता और समाज के हर वर्ग की उन्नति के लिए समर्पित कर दिया। उनका ‘एकात्म मानव दर्शन’ हम सभी को सांस्कृतिक विकास और समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े गरीब, वंचित और शोषित लोगों की सेवा के लिए असीम प्रेरणा देता है।
इस मौके पर क्षेत्र के कई अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण मौजूद रहें।