22/11/2024 10:06 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 10:06 am

Search
Close this search box.

जनपद न्यायाधीश ने सौंदरीकरण इंटरलॉकिंग एव वृक्षारोपण कार्य का फीता काटकर किया शुभारम्भ

जनपद न्यायाधीश ने सौंदरीकरण इंटरलॉकिंग एव वृक्षारोपण कार्य का फीता काटकर किया शुभारम्भ
रामनगर, बाराबंकी। तहसील रामनगर में बृहस्पतिवार को बार एसोसिएशन परिसर में ग्राम न्यायालय के न्याय अधिकारी रोहित शाही व नगर पंचायत रामनगर के अध्यक्ष रामशरण पाठक के सौजन्य से एवं तहसील बार एसोसिएशन के सहयोग से वृक्षारोपण कर सौन्दर्यीकरण इंटरलॉकिंग का लोकार्पण जनपद न्यायाधीश पंकज कुमार सिंह के करकमलों से संपन्न हुआ।
तहसील रामनगर के ग्राम न्यायालय परिसर में सौंदर्य करण इंटरलॉकिंग एवं वृक्षारोपण कार्य का जिला न्यायाधीश पंकज कुमार सिंह ने लोकार्पण करते हुए कहा बार-बार बेंच में आपस में समन्वय होना चाहिए तभी आमजन को सुलभ और सस्ता न्याय मिल सकेगा। कोई कार्य छोटा या छोटा सा निवेदन छोटा नहीं होता है निवेदन निवेदन होता है और कार्य कर होता है उस कार्य को अपना समझ कर किया जाना चाहिए तभी सफलता मिलती है। ग्राम न्यायालय परिसर के सौंदरीकरण  देख प्रसन्न हुए।
नगर पंचायत अध्यक्ष रामपुर पाठक ने  कहा अंतरात्मा से बड़ी इच्छा होती है कि हम अधिवक्ताओं के लिए क्या हो पाएं क्या करें  अधिवक्ताओं जो न्याय दिलाते हैं और जो न्याय देते हैं उनके जो आदेश होंगे उनका पालन किया जाएगा उन्होंने न्यायालय परिसर में शौचालय निर्माण की भी बात कही।
उप जिलाधिकारी रामनगर पवन कुमार नये ग्राम न्यायालय के भवन के लिए भूमि 15 दिनों में उपलब्ध कराने की बात कही। रामनगर ग्राम न्यायालय जज रोहित शाही ने भी अपने विचार रखे। सभी अतिथियों को माला पहनाकर व अंग भेंटकर स्वागत किया गया ।तहसील बार एसोसिएशन रामनगर मे कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस अवसर पर एडवोकेट रामकुमार सोनी, एडवोकेट राम प्रकाश यादव, एडवोकेट वेद प्रकाश श्रीवास्तव, एडवोकेट पवन कुमार श्रीवास्तव, बी खान, शिव कुमार सिंह, चैतन्य चालू, देवी शरण आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table