04/11/2024 10:22 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

04/11/2024 10:22 am

Search
Close this search box.

ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर साला-बहनोई की मौत

ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर साला-बहनोई की मौत
कोठी, बाराबंकी। तेज रफ्तार ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार जीजा-साले को ठोकर मार दी। दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। उपचार के लिए दोनों अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान जिला अस्पताल बाराबंकी में साला ने तो लखनऊ ट्रामा सेंटर में बहनोई ने दम तोड़ दिया। जिसकी जानकारी होने पर विवाहोत्सव की खुशियां मातम वा कोहराम में बदल गयीं।
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि कोठी थाना क्षेत्र के इब्राहिमाबाद गांव निवासी मतीन पुत्र इमाम अली के घर गुरुवार वैवाहिक कार्यक्रम था। उनका चचेरा भाई शहीम (20) पुत्र लाइक अहमद अपने बहनोई क्षेत्र के कोठी चैराहा निवासी शमीम (30) पुत्र मोहम्मद अली के साथ बाइक से भानमऊ चैराहा सामान खरीदने जा रहा था। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों अनुसार इब्राहिमाबाद भानमऊ संपर्क मार्ग स्थित भानमऊ चैराहा के समीप ईंट लदी तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने  बाइक सवार युवकों पीछे से टक्कर मार दी। फिर ट्रैकक्टर ट्राली सड़क किनारे गड्ढा में जाकर पलट गई। हादसा में बाइक सवार युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे और लहूलुहान हो गए। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस के जरिए उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां  शहीम ने दम तोड़ दिया। उसके बहनोई शमीम की ट्रामा सेंटर लखनऊ में मौत हो गई।
सूचना पर मौके पर पहुंचे हलका दरोगा सरफराज अहमद व हेड कांस्टेबल भानु प्रताप सिंह हेड कांस्टेबल जवाहर अली खान ने जांच पड़ताल करते हुए  ट्रैक्टर ट्राली व बाइक को अपने कब्जे में लिया है। चर्चा है कि मां दुर्गा भट्ठा की ट्रैक्टर ट्राली से हादसा हुआ है। मृतक के चचेरे भाई लतीफ ने बताया कि हादसा मां दुर्गा ब्रिक फील्ड की ट्रैक्टर ट्राली से हुआ है। उसका चालक क्षेत्र के झाबियापुर गांव निवासी राजित राम बताया जा रहा था। जो मौके से फरार हो गया। घटना से शादी समारोह की खुशियां मातम में बदल गई है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table