सुधाकर सिंह के पिता आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इस बात की किया पुष्टि
जगदानंद सिंह ने कहा कि कृषि मंत्री ने किसानों के लिए उठाई आवाज लेकिन आवाज उठाने के साथ-साथ बलिदान भी देना पड़ता है इसलिए कृषि मंत्री ने दे दिया है त्यागपत्र आरजेडी कोटे से नीतीश कैबिनेट में शामिल हुए सुधाकर सिंह तब चर्चा में आए…. जब उन्होंने बयान दिया था कि कृषि विभाग में कई लोग चोर हैं इतना ही नहीं उन्होंने अपने आप को उन चोरों का सरदार करार दिया सुधाकर सिंह ने कहा कि उनके ऊपर भी और कई सरदार हैं मौजूद कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कृषि विभाग के अधिकारियों को लगाई थी फटकार
बताते चलें की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के बीच तकरार सार्वजनिक रूप से पहले ही आ गई थी सामने
गौरतलब है की कुछ दिन पहले नीतीश कुमार ने कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के बिना ही कृषि विभाग की कर ली थी समीक्षा बैठक इस बैठक में प्रधान सचिव समेत कई अधिकारी थे मौजूद
चोरों के सरदार’ वाले बयान पर नीतीश कुमार ने सुधाकर सिंह को दी नसीहत कि वो ऐसे बयान देने से बचें लेकिन सुधाकर सिंह ने कैबिनेट की बैठक के बाद अपने पद से इस्तीफा देने की दी थी धमकी नीतीश कुमार के कहने के बाद भी सुधाकर सिंह ने जिस तरीके से अपने पद से इस्तीफा देने की दी थी धमकी उसको लेकर नीतीश कुमार आ गए थे सकते में बताया जाता है नीतीश कुमार के पूछने के बावजूद भी सुधाकर सिंह अपने बयान पर रहे कायम