मेडिकल रिपोर्ट चाहे तो,अपराधियों को बचा ले और चाहे तो बेगुनाह को फसा दे बहुत कुछ बयां कर रही ये तस्वीर ,और डॉक्टरों की मेडिकल रिपोर्ट
ये वायरल वीडीओ भले ही 10 महीने पहले का है पर ये चोटे और ताजा हो गई,जब पुलिस की चार्जशीट के साथ जिला अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट न्यायालय पहुंची तो सिर्फ रिपोर्ट में NAD दिखाया गया,NAD का मतलब हल्की चोट जबकि ,ये पत्रकार के घरवालों पर जानलेवा हमला था ,दबंगों ने पूरे परिवार पर जानलेवा हमला किया था,दरअसल दबंगों द्वारा पत्रकार की जमीन को कब्जा किया गया था,और एसडीएम कोर्ट से पत्रकार के पक्ष में आदेश हो गया जिसके चलते बौखल्ए पुलिस रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर, व आर्मी सूबेदार के रिटायर्ड ने अपने लोगों से और वे स्वयं कुल्हाड़ी, कुदार,लाठी, रॉड से हमला कर दिया था!
रिपोर्ट -साहेब अली
Author: cnindia
Post Views: 2,352